आज के इस सोशल मिडिया के दौर में हमारे पास बहुत सारे दस्तावेज होते हैं स्कूल / कॉलेज के नोट्स , कार्यालयीन दस्तावेज, ई बुक्स, स्टडी मटेरियल और भी बहुत कुछ। इन सबका इस्तेमाल ज्यादातर PDF file के रूप में ही उपयोग में लायी जाती है। अक्सर ऐसा होता है कि फाईल बड़ी हो जाने के कारण शेयर भी नही कर पाते है और न ही mobile / Laptop में आसानी से open! कर पाते हैं। तब हमें जरुरत पड़ती है Split PDF File , tool की जिससे कि काम आसान हो जाये।
मान लो आपके पास study note की 100 पेज PDF File है। और आपको 15 पेज की जरूरत है। ऐसे में क्या आप हर बार 100 पेज की फाईल ओपन करेंगे, नहीं, बस आप 15 पेज को अलग PDF File बना लिजीए और यह काम Split PDF File, tool जादू की तरह चुटकी में Solve कर देगा ,है न कमाल का यह टूल ।
क्यों जरूरी है split PDF file tool
1.आसानी से share करने के लिए।
2. जरूरी कंटेट को रखने के लिए।
3.इससे अपने डिवाइस में Space बचा सकते हो।
५.इससे आप Subjectwise, File को अलग-अलग Section में रख सकते हो
Split PDF File करने के आसान तरीके
online tool जैसे Small RDF, Love PDF जैसी वेबसाईट पर जाकर file split तुरंत Save कर सकते हो।
2. Software के माध्यम से यह काम आसानी से कीया जा सकता है जैसे Adobe ।
3. आजकल ढेर सारे apps हमारे Androide में उपलब्ध है जिससे आसानी File split किये जा सकते हैं।
Split PDF File से क्या फायदे मिलते हैं’?
इससे समय की काफी बचत होती है, इससे File शेयर करने व save करने में आसानी होती है इसके साथ साथ आप सिर्फ जरूरी फाईल अपने पास सुरक्षित रख बाते हैं।
आज मल्टीमिडिया के जमाने में सच में कोई भी फाईल को अपने हिसाब से रख-रखाव रख सकते हैं।.